Search

गढ़वा: अधिकतर 108 एंबुलेंस जर्जर, मरीज परेशान

Garhwa: जिस एंबुलेंस से मरीज को मदद मिलती अब उसे ही इलाज की जरुरत है. दरअसल जिले के अधिकतर एंबुलेंस की हालत जर्जर है. कुल मिलाकर 27 एंबुलेंस हैं. उनमें नौ एम्बुलेंस विभिन्न प्रखंड में खराब पड़े हैं. बाकी बचे अठारह एंबुलेंस में भी आधे से अधिक को ठीक करने की जरुरत है, तभी वह मरीजों को अस्पताल पहुंचा पाएगी. जानकारी के अनुसार है कि जिले में सम्मान फाउंडेशन 108 एंबुलेंस की देखरेख करती है. इसमें सदर अस्पताल परिसर में भी दो एंबुलेंस खराब है. एंबुलेंस के जर्जर होने के कारण कई बार मरीज को ले जाते समय रास्ते में रूक जाती है. इससे मरीज को परेशानी होती है. मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं होने से उनकी जान अटकी रहती है. कई ऐसे एंबुलेंस हैं, जिसमें जरूरी सामान भी नहीं है. जबकि हर एंबुलेंस में पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, सरवाइकल कॉलर, डिलेवरी किट सहित अन्य उपकरण होना चाहिए. जो नहीं है. इससे मरीजों को प्राइवेट एंबुलेंस पर निर्भर रहना पड़ता है. इसे भी पढ़ें – शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-praised-modi-said-he-can-hug-both-zelensky-and-putin-i-was-wrong/">शशि

थरूर ने मोदी की तारीफ की, कहा, वे जेलेंस्की और पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं…मैं गलत था…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp