Search

गढ़वा: दो बेटे समेत मां की टांगी से काटकर हत्या

Garhwa : गढ़वा के जाटा गांव में बेटे समेत मां की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना सोमवार की रात सदर थाना क्षेत्र के जाटा गांव में हुई है. वहां आरोपियों ने सत्यदेव बैठा की पत्नी और उनके दो बेटों की टांगी से काटकर हत्या कर दी. संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. मृतकों में 35 वर्षीय शोभा देवी, बेटे आठ वर्षीय रणविजय रजक और पांच साल के अभिषेक रजक शामिल है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है

तीनों लोगों की हत्या की संपत्ति विवाद में दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. सत्यदेव की पत्नी शोभा अपने बेटों के साथ अपने पुराने घर पर थी. वहीं अन्य सदस्य नवनिर्मित घर में काम करने गए थे. दोपहर में नवनिर्मित घर में काम करने वाले सदस्य खाना खाकर गए थे. देर शाम में जब सभी काम कर लौटे तो घर में शोभा सहित दोनों बच्चों का शव पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Follow us on WhatsApp