Search

गढ़वा : रौशन हुई मुसहर परिवार की झोपड़ियां,बटीं मिठाइयां

Garhwa : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर प्रखंड में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पंडित मदनमोहन मालवीय के जन्मदिन के अवसर पर नयाखांड़ ग्राम में वर्षों से रह रहे मुसहर समुदाय की झोपड़ी में वृद्ध महिला ने स्वीच दबाकर झोपड़ी में बिजली का शुभारंभ किया. एसडीओ के प्रयास से यहां बिजली पहुंची है. एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुभाष यादव  की मौजूदगी में मुसहर समाज की  झोपड़ी रौशन होते ही एसडीओ आलोक कुमार एवं एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने लोगों को लड्डू खिलाकर एवं कंबल बांटकर सबकों बधाई दी. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-cheating-of-lakhs-on-the-pretext-of-getting-land-at-cheap-price/">बोकारो

: सस्ती कीमत पर जमीन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

लोग खुशी से झूम उठे

बिजली जलते ही मुसहर समाज के लोग खुशी से झूम उठे. उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. मुसहर समाज के घर दुधिया रौशनी से रौशन हो गया.वर्ष 2019 में  एसडीओ कमलेश्वर नारायण के द्वारा मुसहर समाज के लोगों को वोट देने का अधिकार के साथ साथ अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का बड़ा प्रयास किया था. इसी का नतीजा रहा है वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुसहर समाज के सबसे वृद्ध गतौरी मुसहर ने वोट दिया था.किंतु उसके बाद से किसी अधिकारी ने मुसहर समाज की प्रगति पर कोई ध्यान नहीं दिया. लेकिन वर्तमान एसडीओ आलोक कुमार ने संज्ञान लेकर गत नवंबर माह में मुसहर समाज के लिये विशेष कैंप आयोजित किया था. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-irb-distributed-blankets-among-the-needy-in-navatoli/">मेदिनीनगर:

नवाटोली में IRB ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

बिजली कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

उक्त कैंप में प्रशासन के द्वारा मुसहर समाज के लोगों का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेंशन, राशनकार्ड, जॉब कार्ड बनाया गया था.बिजली पहुंचाने में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुभाष यादव एवं जेई गुणवंत कुमार, अशोक मेहता व बिजली कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मौके पर सोनू सिंह, विद्या भास्कर, अशोक मेहता, नईम अंसारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp