Search

गढ़वा :  पहले दिन भंडरिया में नामांकन नहीं, प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन के पर्चे

Arun Kumar  Garhwa : गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत चुनाव कोषांग में नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया. जबकि मुखिया प्रत्याशी के लिए 11 और वार्ड सदस्य के लिए 17 नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी. मुखिया प्रत्याशी के लिए नामांकन पत्र मदगडी पंचायत से 4, फकीराडीह पंचायत से 1, जनेवा , भंडरिया एवं करचाली पंचायत से 2-2 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-land-mafia-eyes-on-khatiani-land/">गिरिडीह

: खतियानी जमीन पर भू-माफिया की नजर इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी मदन महली ने कहा कि मुखिया और वार्ड सदस्य 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे.नामांकन के पहले दिन नामांकन शून्य रहा.उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य एवं मुखिया के लिए अलग नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए काउंटर बनाये गये हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp