Arun Kumar Garhwa: गढ़वा डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. इसी के साथ गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल के सभी 5 प्रखंडों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने कहा कि गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल के रंका, बड़गढ़, भंडरिया, रमकंडा और चिनिया प्रखंड में फर्स्ट फेज का पंचायत चुनाव का अधिसूचना डीसी ने जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि रंका अनुमंडल के उक्त सभी प्रखंडों में कुल 571 पद पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसमें 479 वार्ड सदस्य, 38 मुखिया, 48 पंचायत समिति सदस्य और 6 जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. इसे भी पढ़ें- मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबी
में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र [wpse_comments_template]
गढ़वा: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 571 पद के लिए नामांकन शुरू

Leave a Comment