गढ़वा जिले का कुख्यात नक्सली, 5 लाख का इनामी टुनेश उरांव छत्तीसगढ़ की जसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Garhwa: गढ़वा जिले का कुख्यात नक्सली पांच लाख का इनामी टुनेश उरांव सहित 6 नक्सली को छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के पास से एके 47, गोला बारूद और हथियार बरामद किया गये है. जशपुर पुलिस ने उसके साथ अन्य 5 नक्सली को भी गिरफ्तार किया है. गढ़वा एसपी, बलरामपुर एसपी और जशपुर संभाग के आईजी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. गढ़वा एसपी दीपक पांडेय मौके पर मौजूद थे. छत्तीसगढ़ के सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने बताया की झारखंड और छत्तीसगढ़ में टुनेश उरांव पर 31 मामले दर्ज हैं. लगातार पुलिस ऑपरेशन चलाकर कुख्यात नक्सली टूनेश उरांव के साथ उसके दस्ते को धर दबोचने की प्रयास जारी था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर ये सफलता पाई है. टुनेश उरांव 10 वर्ष जेल की सजा काटकर निकलने के बाद फिर से नक्सली धारा में काम शुरू कर दिया था. वह पुलिस मुठभेड़ सहित आगज़नी, लेवी सहित कई मामले में शामिल था. गढ़वा पुलिस में मार्च 2024 में टुनेश उरांव पर 5 लाख का इनाम भी रखा था.
इसे भी पढ़ें-चुनावी साल में जनतंत्र की मुश्किलें
[wpse_comments_template]