Arun Kumar Garhwa: पुल का निर्माण आवागमन को बेहतर करने के लिए किया जाता है. इससे कई इलाके जुड़ते हैं. इसी तरह से गढ़वा जिले के अंतराज्यीय NH-E 343 गढ़वा अम्बिकापुर मार्ग पर बूढाप्रास पुल का निर्माण किया गया था. लेकिन 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी चालू नहीं हो सका. पुल के दोनों ओर के रास्ते अधूरे रहने की वजह से पास के बनाये सड़क से आवागमन होता है. इससे सड़क पर कई गढ्ढे भी हो गये हैं. वहीं पुरानी संकीर्ण पुल से काफी संख्या में वाहनों का आवागमन जारी है. ये सड़क पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ को जोड़ती है. ऐसे में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार पुल से लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इसे जल्द चालू किया जाय ताकि आवागमन व्यवस्था बेहतर हो. इसे भी पढ़ें- एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/xlri-reduced-cutoff-for-girl-students-to-promote-girls-education/">एक्सएलआरआइ
ने गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए छात्राओं के लिए कम किया कटऑफ [wpse_comments_template]
गढ़वा: अम्बिकापुर मार्ग पर बना है बूढाप्रास पुल, चालू होने का इंतजार

Leave a Comment