Search

गढ़वा : पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

Garhwa : जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट्टा गांव में करीब 30 भेंड सहित वृद्ध भेड़ पालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वहीं एक वृद्ध की हालत गंभीर है. यह घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान 63 वर्षीय सरयू पाल के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान 65 वर्षीय प्रभु पाल के रूप में हुई है.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घायल को परिजनों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मझिआंव थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक संजय कुमार खाखा और मझिआंव थाना प्रभारी  घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किन कारणों से और किसने वृद्ध और भेड़ों की हत्या की है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसे भी पढ़े : लालू">https://lagatar.in/aiims-refuses-to-admit-lalu-yadav-went-to-delhi-on-tuesday/">लालू

यादव को एडमिट करने से एम्स ने किया इनकार, मंगलवार को गये थे दिल्ली

खेत में 30 भेंड मृत अवस्था में पाये गये 

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि 200 मीटर की दूरी में करीब 30 भेंड़ मृत अवस्था में यहां-वहां पड़े हुए हैं. वहीं एक भेंड़ पालक का हाथ-पैर बंधा हुआ है और शव खेत में पड़ा है. वहीं एक अन्य वृद्ध भी घायल अवस्था में खेत में पाया गया है. इसे भी पढ़े : Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-kanganas-name-has-been-associated-with-these-actors/">Birthday

Special : इन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है कंगना रनौत का नाम, 35 साल की उम्र में भी हैं कुंवारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp