Search

गढ़वा : डीसी के निर्देश पर सहायक निदेशक ने जनता दरबार में सुनी आमलोगों की समस्या

Garhwa: उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर मंगलवार को सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गढ़वा ने जनता दरबार में आमलोगों की समस्या सुनी. सहायक निदेशक ने बारी-बारी से फरियादियों की बातें सुनी और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या के निपटारा करने को कहा. जनता दरबार में पेंशन, आवास, जमीन विवाद, शिक्षा, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीण उपस्थित थे. रमना प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका के चयन प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई है. सभी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि योग्य उम्मीदवार के होते हुए कम पढ़े लिखे एवं सेंटर से दूर के उम्मीदवार का चयन कर दिया गया. इसे भी पढ़ें :एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-indias-great-start-against-sri-lanka-if-they-win-today-then-the-ticket-to-the-final-is-assured/">एशिया

कप : भारत की श्रीलंका के खिलाफ शानदार शुरुआत, आज जीते तो फाइनल का टिकट पक्का
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-12-at-13.55.31.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी का आरोप

मामले की जांच हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सीडीपीओ नगर उंटारी को पत्र अग्रसारित किया गया. एक अन्य मामले में केसीसी योजना के तहत ऋण माफी का आवेदन खरौंधी प्रखंड के सुंडी निवासी राजकुमार पाल ने दिया. बीएड प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति निर्गत नहीं होने की शिकायत केवीएस संस्थान सोनपुरवा महाविद्यालय की छात्राओं ने की. प्रियंजलि कुमारी, दिव्या कुमारी, सुनंदी कुमारी, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी ने बताया कि छात्रवृत्ति का फाइनल अप्रूवल अभी तक ई-कल्याण विभाग द्वारा नहीं किया गया है, जबकि डीएलसी अप्रूवल हुए लगभग 3 माह हो चुका है. बाकी के अन्य महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति की राशि लगभग एक माह पहले ही दे दी गई है, जबकि उन्हें छात्रवृत्ति की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है. जल्द ही छात्रवृत्ति की राशि निर्गत करने का अनुरोध किया गया. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-kenduadih-police-arrested-two-criminals-with-weapons/">धनबाद:

केंदुआडीह पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp