अदालत शीघ्र और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है : PDJ
गढ़वा : मलेरिया और फाइलेरिया बीमारी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिला यक्ष्मा केंद्र में गढ़वा अर्बन की सभी सहिया को मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया एवं फाइलेरिया बीमारी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी के द्वारा सभी सहिया को बताया गया कि मच्छरों के काटने से मलेरिया तथा फाइलेरिया बीमारी होती है. इससे बचने के लिए सभी लोगों को नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही किसी भी बुखार को साधारण बुखार नहीं समझना चाहिए. इसे भी पढ़ें-लोक">https://lagatar.in/lok-adalat-is-a-powerful-medium-to-provide-speedy-and-accessible-justice-pd/">लोक
अदालत शीघ्र और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है : PDJ
अदालत शीघ्र और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है : PDJ

Leave a Comment