Search

गढ़वा :  मलेरिया और फाइलेरिया बीमारी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Arun Kumar  Garhwa :  गढ़वा जिला यक्ष्मा केंद्र में गढ़वा अर्बन की सभी सहिया को मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया एवं फाइलेरिया बीमारी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी के द्वारा सभी सहिया को बताया गया कि मच्छरों के काटने से मलेरिया तथा फाइलेरिया बीमारी होती है. इससे बचने के लिए सभी लोगों को नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही किसी भी बुखार को साधारण बुखार नहीं समझना चाहिए. इसे भी पढ़ें-लोक">https://lagatar.in/lok-adalat-is-a-powerful-medium-to-provide-speedy-and-accessible-justice-pd/">लोक

अदालत शीघ्र और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है : PDJ

मस्तिष्क ज्वर होने का खतरा होता है

बुखार होने की स्थिति में उसकी जांच कर ही दवा लें. अन्यथा मस्तिष्क ज्वर होने का खतरा होता है. उन्होंने सभी को मलेरिया किट से जांच करने से संबंधित भी जानकारी दी गयी. वही मलेरिया कार्यक्रम में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी गयी.इस मौके पर अर्बन बीटीटी एसएन मालाकार के द्वारा मच्छरों से बचाव को लेकर सहिया को जानकारी दी गयी एवं मलेरिया प्रोत्साहन राशि लेने के लिए आवश्यक कागजात तैयार करने के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर बीटीटी लल्लन यादव सहित गढ़वा अर्बन की सभी सहिया मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp