Arun Kumar
Garhwa : गढ़वा जिले के भवनाथपुर सेल के टाउनशिप आवासीय परिसर के सीडी टाइप में ईंट रॉड चुराने गए चार लोंगो में से एक की मालवा से दबकर मौत हो गयी. जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.मृतक का नाम अजित कुमार (12 वर्ष, पिता स्व. सरजू डोम अरसली उतरी) तथा घायलो में दिलीप कुमार यादव (45 वर्ष) ,शनि कुमार (10 वर्ष),रिशु कुमार (8 वर्ष ) शामिल है.सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस के द्वारा 108 वाहन से भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप कुमार यादव को गढ़वा रेफर किया गया है.जबकि मृतक अजित कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया.
इसे भी पढ़ें
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 नम्बर पर करने के बाद भवनाथपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दबे घायलों को निकालने का प्रयास किय.जहां स्थानीय ग्रामीण अजय शोणि , अखबार विक्रेता धुरूप दुबे ,शिक्षक दिवाकर चौधरी सहित लोंगों के प्रयास से रॉड ईंट हटाकर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर श्री बंशीधर एसडीपीओ प्रमोद केसरी ,सीओ रामशंकर श्रीवास्तव ,बीडीओ मुकेश मछुवा , थाना के एस आई कुन्दन यादव ,सहदेव साह फिलिप्स टोपनो सीआईएसएफ के जवान पहुंचे.
[wpse_comments_template]