Search

गढ़वा: मेराल में शोरूम में एक लाख रुपए की चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी

Arun Kumar Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र में नेनुआ मोड़ स्थित होंडा शोरूम में सोमवार की रात चोरी हुई. चोर एक लाख रुपए चोरी कर लेकर चंपत हो गये. मंगलवार को जब शोरूम के मालिक डॉक्टर लाल बहादुर शाह को पता चला तो उन्होंने मेराल थाने में आवेदन दिया. मालिक के अनुसार सोमवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. शोरूम में टेबल के दराज में 1 लाख रुपए नगद रखे थे, जिसे चोर उड़ा ले गये. घटना की जानकारी मिलने पर मेराल थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार और जवानों को घटनास्थल पर भेजा. इसे भी पढ़ें-   PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार        

SDPO पहुंचे शोरूम

पीएसआई शोरूम पहुंचकर घटना की जांच की. उधर इसकी जानकारी SDPO अवध कुमार यादव को भी मिली. जानकारी मिलते ही SDPO शोरूम पहुंचे. शोरूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच की. शोरूम के मैनेजर अंशु जायसवाल के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे शोरूम खोला तो देखा कि सीसीटीवी कैमरे का तार निकला हुआ है. टेबल का दराज टूटा है और उसमें रखा पैसा गायब है. गढ़वा SDPO ने कहा कि चोरी करनेवाले अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- निरसा">https://lagatar.in/jmm-celebrates-gurujis-78th-birthday-in-nirsa/">निरसा

में झामुमो ने गुरुजी का 78 वां जन्म दिन मनाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp