सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार
SDPO पहुंचे शोरूम
पीएसआई शोरूम पहुंचकर घटना की जांच की. उधर इसकी जानकारी SDPO अवध कुमार यादव को भी मिली. जानकारी मिलते ही SDPO शोरूम पहुंचे. शोरूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच की. शोरूम के मैनेजर अंशु जायसवाल के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे शोरूम खोला तो देखा कि सीसीटीवी कैमरे का तार निकला हुआ है. टेबल का दराज टूटा है और उसमें रखा पैसा गायब है. गढ़वा SDPO ने कहा कि चोरी करनेवाले अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- निरसा">https://lagatar.in/jmm-celebrates-gurujis-78th-birthday-in-nirsa/">निरसामें झामुमो ने गुरुजी का 78 वां जन्म दिन मनाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment