Search

गढ़वा: लोन के लिए नप कार्यालय में रविवार को लगेगा ऑनलाइन आवेदन कैंप

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा नगर परिषद में सीएमएम मयूर गहलौत ने लोन  के लिए लगने वाले आवेदन कैंप की जानकारी दी. सीएमएम ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहरी फुटकर विक्रेताओं को 10 हजार का लोन दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ ही वेंडिंग कार्ड देने के लिए रविवार को सुबह 9 बजे नगर परिषद् कार्यालय में कैंप का अयोजन किया गया है. इस कैंप के तहत जितने फूटकर विक्रेता ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं या जिनको योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है. उनका आवेदन ऑनलाइन कराया जाएगा. बता दें कि नगर परिषद में अभी तक कुल 305 फुटकर विक्रेता लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है. साथ ही कई विक्रेताओं का आवेदन ऑनलाइन भर के बैंक भेजा जा चुका है. इसे भी पढ़ें-  यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraines-president-spoke-to-modi-sought-help-while-russia-praised-india/">यूक्रेन

के राष्ट्रपति ने मोदी से की बात, मांगी मदद, उधर रूस ने की भारत की तारीफ      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp