Garhwa : गढ़वा जिला के मझिआंव-बरडीहा मार्ग के बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा एवं कुंदरहे मोड़ के समीप डीजे लदे पिकअप वैन के ऊपर से गिरकर ऑपरेटर बुरी तरह घायल हो गया. घायल ऑपरेटर की पहचान राजघटहुआ गांव के अवधेश पासवान के 22 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाघटहुआ गांव के मनदीप डीजे नामक साउंड सिस्टम पिकअप वाहन पर लोड कर बुकिंग में जा रहा था. चलती वैन में ही ऑपरेटर सूरज कुमार ने ऊपर चढ़कर गाना बजाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान वाहन चालक ने गाड़ी का ब्रेक लगाया. ब्रेक लगते ही सूरज कुमार पिकअप वैन के सामने गिर गया. ऑपरेटर को गिरते ही वाहन चालक ने फिर तुरंत ब्रेक लगाया, जिससे सूरज की जान बच गई. वाहन चालक अगर सूझबूझ से काम नहीं लेता तो गाड़ी सूरज को रौंदते हुए आगे निकल जाती. बुरी तरह घायल सूरज को उसके सहयोगी आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर शमशेर सिंह ने उसका इलाज किया. डॉक्टर के अनुसार उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण सीटी स्कैन कराने के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : मॉडल">https://lagatar.in/model-love-jihad-case-medical-test-of-the-model-done-in-sadar-hospital/">मॉडल
 लव जिहाद मामला: सदर अस्पताल में हुआ मॉडल का मेडिकल टेस्ट [wpse_comments_template]
                            
                            गढ़वा : डीजे लदे पिकअप वैन से गिरकर ऑपरेटर घायल
 
                                         
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment