Garhwa: औघड़ संत आचार्य रामचंद्र द्विवेदी के अवतरण दिवस पर फल वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर शाखा आश्रम में विशेष पूजा और आरती किया गया. उसके बाद सदर अस्पताल गढ़वा में मरीजों के बीच फल, बिस्कुट और ब्रेड बांटा गया. इसमें 125 लोगों के बीच फल बांटा गया. साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें आलोक कुमार गुप्ता, बृजबिहारी प्रसाद, टेपन लाल, राकेश कुमार विश्वकर्मा, दिलीप चौहान और अरविंद पटवा ने रक्तदान किया. सभी ने समाज में शांति और लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी की कामना की. इसे भी पढ़ें- परिवारवाद">https://lagatar.in/country-is-tired-of-family-politics-modi/">परिवारवाद
की राजनीति से ऊब चुका है देश : मोदी [wpse_comments_template]
गढ़वा: रक्तदान शिविर का आयोजन, अस्पताल में फल वितरण

Leave a Comment