Aditya Kumar Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर अनुमंडल में कोविड टीका जागरुकता अभियान चलाया गया. जागरुकता अभियान का संचालन भाजपा युवा मोर्चा बंशीधर नगर इकाई ने किया. जागरुकता अभियान कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर और उच्च विद्यालय जतपुरा में हुआ. इसमें किशोरों को कोविड टीका को लेकर जागरूक किया गया. इसमें कोविड टीका के प्रति बारह से अधिक उम्र के कक्षा आठ, नौ और दस के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि 12 साल से अधिक के किशोर सुरक्षा की दृष्टि से टीका अवश्य लें. इसे भी पढ़ें- सीबीआई">https://lagatar.in/fugitive-nirav-modi-close-aide-subhash-shankar-arrested-from-cairo-cbi-brought-to-mumbai/">सीबीआई
भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से गिरफ्तार कर मुंबई लायी कहा कि इसके लिए विद्यालय में ही कोविड टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा. आप अपने साथ-साथ अपने घर आसपास के लोगों को जागरूक करें. अपने समाज को सबल बनायें. विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने कहा कि मैं भी इस विद्यालय का विद्यार्थी रहा हूं. आपके बीच आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. आपसे एक अपेक्षा करता हूं कि आप सभी समाज को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दें. जागरुकता अभियान में मंडल उपाध्यक्ष लाला पासवान, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मनोज बारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष तवाब खान, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष सुधीर प्रजापति, विद्यालय के आचार्य कौशलेंद्र झा और अविनाश कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान">https://lagatar.in/modi-congratulated-shahbaz-the-new-pm-of-pakistan-also-gave-advice-on-terrorism/">पाकिस्तान
के नये पीएम शहबाज को मोदी की बधाई, आतंकवाद पर नसीहत भी दी [wpse_comments_template]
गढ़वा: भाजपा युवा मोर्चा ने कोविड टीका को लेकर किशोरों को किया जागरूक

Leave a Comment