Search

गढ़वा: मेराल में होली मिलन समारोह का आयोजन

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के मेराल प्रखंड में पतंजलि योग समिति के प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, मेराल थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार मिश्र, बलराम शर्मा, सांसद प्रतिनिधि रूपु महतो और धनंजय चौधरी ने किया. जिला प्रभारी नरेंद्र तिवारी ने लोगों को निरोग रहने के लिए नियमित योग और आयुर्वेद को अपनाने की अपील की. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग शिक्षक रविंद्र कुमार गुप्ता, विजेश्वर प्रजापति, विकास कुमार, डॉ विजय कुमार यादव, पत्रकार यासीन अंसारी, विवेकानंद चौबे, विकास कुमार, रणजीत चौबे, पुरोहित पंडित शंभू नाथ पाठक और संजय प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp