Search

गढ़वा: पिपरडीह में खुला धान क्रय केंद्र, BDO ने किया उद्घाटन

Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर प्रखण्ड के पिपरडीह पंचायत सचिवालय में बुधवार को धान क्रय केंद्र खुला. इसका उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान, बीडीओ श्रवण राम, अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय और मुखिया उषा देवी ने संयुक्त रूप से किया. धान क्रय का शुभारंभ बीडीओ श्रवण राम ने धान तौलकर किया. बीडीओ ने कहा कि सरकार का धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का मकसद किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाना है. इसे भी पढ़ें- इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार          

किसानों को होगा फायदा 

BDO ने कहा कि किसान अपनी धान सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2050 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेच सकते हैं. इससे जहां किसानों को फायदा होगा, वहीं बिचौलियों से किसान को मुक्ति मिलेगी. प्रखण्ड प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान ने कहा की प्रखंड के किसान धान क्रय केंद्र में आकर अपना धान बेच सकते हैं और सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी उत्तम रंजन, कौशल कुमार, पंचायत सचिव ज्ञानचन्द केसरी, मुखिया पति भगवान राम, अध्यक्ष भारतेंद्र दुबे, सचिव श्रीनाथ मिश्रा, रविन्द्र प्रताप देव, झामुमो युवा नेता चंदन पांडेय, श्याम बिहारी सिंह, संजय सिंह, लाला यादव, विनय देव, अश्विनी दुबे, केदारनाथ और राजेंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp