Search

गढ़वा : पीडीएस डीलर ने 102 लाभुकों का राशन किया गबन, जांच में पहुंचे BDO

 Garwha : जिले के भवनाथपुर प्रखण्ड के पीडीएस डीलर पर 102 लाभुकों का राशन गबन करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने जांच कर कारवाई के लिए उच्च अधिकारी को पत्राचार करने की बात कही है. बता दें कि अरसली दक्षणी पंचायत के चेरवा डीह के डीलर नंदकिशोर सिंह के डीलर के दुकान पर सैकड़ों लाभुक अपना अनाज लेने पहुचे थे जहाँ नशे में धुत डीलर ने लाभुकों से बतिमीजी करते हुए अनाज खत्म होने के बात कही, जिस पर लाभुकों ने जम कर हंगामा किया. इस मामले को लेकर बीडीओ जयपाल महतो से शिकायत की. जब बीडीओ पीडीएस दुकान पहुंचे तो उनके साथ भी बतिमीजी के साथ पेश आया. बीडीओ से शिकायत करते हुए लाभुक अमना बीबी, श्रीकांति देवी, नुरैसा बीबी, गिरजा देवी, कमरून बीबी, सैदा बीबी, कबूलन बीबी, सहिना बीबी, खुशबून बीबी, काजो देवी, राधिका देवी, विन्दा देवी, शिवकुमार विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, जाहिर अंसारी, इकबाल अंसारी सहित सैकड़ों लोगों ने बताया की डीलर के कार्यप्रणाली से हमलोग अजिज आ गए हैं प्रति लाभुक 3 से 5 किलो अनाज कटौती करते है. आए दिन लाभुकों के साथ बतमीजी करना आम बात है. दिन भर शराब के नशे में धुत रहते हैं. शिकायत के बाद पाया कि डीलर नंदकिशोर सिंह लाइसेंस नम्बर 298 के द्वारा अगस्त माह में टोटल 214 लाभुकों में से मात्र 93 लोगों का राशन वितरण किया गया. बीडीओ ने जांच के बाद संबंधित विभाग को पत्राचार करने की बात कही है. इसे भी पढ़ें–दिल्लीः">https://lagatar.in/delhi-cm-hemant-soren-meets-p-chidambaram/">दिल्लीः

सीएम हेमंत ने की पी चिदंबरम से मुलाकात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp