एसएसपी आवास, शहीद चौक समेत इन 11 जगहों पर गिरे पेड़, आवागमन बाधित)
नाथन चौधरी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने छोड़ा
alt="" width="696" height="393" /> दरअसल मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग यूरिया नदी के पास खेत से गुरुवार को नाथन चौधरी (70 वर्षीय) का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 4 लोगों को हिरासत में लिया था. लेकिन पुलिस ने सभी को छोड़ दिया. थाने के बाहर विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से नाथन चौधरी के हत्यारों को छोड़ा गया है. इसे भी पढ़ें : हिमाचल">https://lagatar.in/due-to-heavy-rains-in-himachal-railway-bridge-over-chakki-river-washed-away-in-kangra-many-missing-10-12-houses-were-drowned-in-the-river/">हिमाचल
में भारी बारिश से त्राहिमाम, कांगड़ा में चक्की नदी पर बना रेलवे पुल बहा, कई लापता, 10 -12 घर नदी में समा गये
बुधवार को सुबह घर से निकला था नाथन चौधरी
alt="" width="696" height="393" /> नाथन चौधरी के परिजनों के अनुसार, मृतक बुधवार की सुबह में घर से निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की. इसी दौरान गुरुवार की सुबह नाथन चौधरी का शव खेत में पाया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में भी लिया था. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-commander-colonel-inspects-ncc-cadet-of-dav-barkakana/">रामगढ़
: कमांडर कर्नल ने डीएवी बरकाकाना के एनसीसी कैडेट का किया निरिक्षण [wpse_comments_template]

Leave a Comment