Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के भवनाथपुर में गुरुवार को आजसू पार्टी द्वारा जन संग्रह धन संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता ऋषि साव प्रखंड अध्यक्ष ने की. कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन शुल्क लेकर कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई. पार्टी के केंद्रीय सचिव जयराम पासवान ने कहा कि गढ़वा जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है. जन समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आज क्षेत्र के गरीब लोग प्रखंड से अनुमंडल कार्यालय तक चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia
Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें… AJSU पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि आजसू पार्टी क्षेत्र के सभी गांव में बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान के साथ-साथ लोगों की समस्याओं से रूबरू होने का कार्य करेगी. जन संग्रह धन संग्रह के तहत आजसू पार्टी भवनाथपुर प्रखंड से 5000 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखी है. इस अवसर पर अनूप पासवान, बबलू साहू, कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रजापति, संगठन मंत्री मोना सिंह, सरवन पासवान, चरित्र सिंह, विनय प्रजापति, कमलेश पासवान, रामचंद्र साहब, बसंत चंद्रवंशी, बैजनाथ राम, विद्यालय बैठा और नारद चौरसिया मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- खरसावां">https://lagatar.in/football-competition-organized-between-16-teams-in-kharsawans-kanderkuti-raijma/">खरसावां
के कांडेरकुटी-रायजमा में 16 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन [wpse_comments_template]
गढ़वा: AJSU के जन संग्रह धन संग्रह कार्यक्रम में शामिल हुए लोग

Leave a Comment