Garwha : गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रंका के आईटीआई भवन के मैदान में झामुमो पार्टी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें सूबे के पेयजल एवं स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर के अलावा जिले के तमाम झामुमो के कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम समापन के बाद आदिवासी समाज के महिला-पुरुष को घर वापसी के समय वाहनों के नीचे और ऊपर भेड़ बकरियों की तरह ले जाते देखा गया. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे खतरों से खेलते हुए आदिवासी परिवार अपने घर जाने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें-जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-world-tribal-day-celebrated-at-russell-high-school/">जगन्नाथपुर
: रस्सेल हाई स्कूल में कांग्रेस ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस [wpse_comments_template]
गढ़वा : विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम से लौटते लोग खतरा मोल गाड़ी के उपर चढ़कर जाते दिखे घर

Leave a Comment