Garhwa : गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर रविवार को गढ़वा सदर प्रखंड के परिहारा पंचायत पहुंचे. यहां पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी. इस दौरान ग्रामीणों की कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया. शेष समस्याओं का निदान यथाशीघ्र करने के लिए मंत्री ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, वृद्धा पेंशन, राशन आदि की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को तत्काल सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए यथाशीघ्र निदान करने का निर्देश दिया. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सभी खराब पड़े चापाकल एवं जल मीनारों की तत्काल मरम्मती करा दी जाएगी. इसे भी पढ़ें :
साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-armed-miscreants-shot-two-youths-condition-critical/">साहिबगंज
: हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/mmm-2-3.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
मैं जनता का चुना हुआ सेवक- मिथिलेश ठाकुर
मौके पर मंत्री ने कहा कि गढ़वावासियों की हर समस्या उनकी अपनी समस्या है. जनता की समस्याओं का मैं अपना व्यक्तिगत समस्या समझ कर निदान करने का प्रयास करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं जनता का चुना हुआ उनका सेवक हूं, और जनता की सेवा में 24 घंटा तत्पर रहता हूं. यही कारण है कि हर गांव-गांव पहुंचकर मैं खुद लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहा हूं और उसका निदान कर रहा हूं. मेरे कार्यकाल में अपनी समस्या के निदान के लिए लोगों को मंत्री, विधायक और अधिकारियों के घर या कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि मैं खुद अधिकारियों के साथ जनता के घर पहुंच कर उनकी समस्या का निदान कर रहा हूं. इसे भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/bomb-hit-the-shop-of-sohrab-khan-former-president-of-purana-bazar/">धनबाद
: पुराना बाजार के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान की दुकान पर मारा बम 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/mmm-3-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, जेई सिकंदर कुमार, सीओ कुमार मयंक भूषण, बीडीओ कुमुद कुमार झा, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, मदनी खान, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला परिषद सदस्य अमृतांजलि देवी, झामुमो गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, रितेश तिवारी, राकेश बैठा, संजय सिंह छोटू, हरवंश पासवान, मुखिया रविंदर राम, उप मुखिया लता देवी, बीडीसी सत्येंद्र राम, संजय सिंह मुखिया प्रतिनिधि अजय ठाकुर, इलायची ठाकुर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment