Search

गढ़वा: बंशीधर नगर में सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, टेंपो चालक फरार

Aditya Kumar Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बंशीधर नगर में उंटारी-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 75 पर कला चौबेडीह गांव के पास हुई. मृतक की पहचान सीरिया टोंगर निवासी इसहाक अंसारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि नगर उंटारी से रमना की ओर सवारियों से भरा टेंपो जा रहा था. दूसरी तरफ से तेज गति से बाइक आ रहा था. तभी किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान टेंपो पलट गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसे भी पढ़ें-  झामुमो">https://lagatar.in/preparations-to-bridge-the-square-intersections-of-dhanbad-with-lights-banners-on-the-golden-jubilee-of-jmm/">झामुमो

की स्वर्ण जयंती पर धनबाद के चौक-चौराहों को लाइट, बैनर से पाटने की तैयारी      
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक सीरिया टोंगर ग्राम का इसहाक अंसारी था. घायलों में देववंश यादव, उसकी पत्नी एतवरिया देवी, पुत्री संगीता कुमारी और अंसार अंसारी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक ने देववंश यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर टेंपो को कब्जे में ले लिया. टेंपो चालक घटना के बाद फरार हो गया. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/due-to-the-mistakes-of-modi-government-pakistan-china-came-closer-americas-cold-reaction-to-rahuls-statement/">मोदी

सरकार की गलतियों से पाकिस्‍तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp