Arun Kumar Garhwa: गढ़वा पुलिस ने गरदाहा मठ के राधा कृष्ण मंदिर में हुई चोरी कांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने गिरोह के सरगना पलामू के दड़ीला निवासी दिलकश रोशन उर्फ गोल्डी समेत 4 मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस चोरी कांड में शामिल गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/tension-after-bajrang-dal-workers-murder-in-karnatakas-shivamogga/">कर्नाटक
के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव बताया जाता है कि पुलिस ने इसमें शामिल सभी सात मूर्ति चोरों की जानकारी हासिल कर ली है. साथ ही गरदाहा और इसके पूर्व करौंथा मंदिर से चोरी गई मूर्ति का खंडित हिस्सा भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दिलकश रोशन के अलावा महताब आलम, चंचल कुमार और अरशद हुसैन को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों ने पुलिस के समक्ष मूर्ति चोरी की बात स्वीकार कर ली है. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-said-digital-university-will-end-the-problem-of-lack-of-seats-in-colleges/">प्रधानमंत्री
मोदी ने कहा- डिजिटल यूनिवर्सिटी से कॉलेजों में सीट की कमी की समस्या खत्म हो जायेगी [wpse_comments_template]
गढ़वा: चोरी हुई मूर्ति का टुकड़ा बरामद, सरगना समेत 4 गिरफ्तार

Leave a Comment