Garhwa: गढवा नगर परिषद क्षेत्र के सहिजना निवासी प्रणव कुमार का पुत्र पीयूष कुमार दो दिनों से लापता है. पिता ने थाने में गायब होने की शिकायत लिखित रूप से दर्ज कराई है. आवेदन में प्रणव कुमार ने बताया है कि पीयूष 1 जुलाई को दोपहर एक बजे अपने घर से रंका मोड़ की ओर पैदल ही निकला था. उसने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी. जब पीयूष शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गये. परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-should-protest-against-wrong-policies-of-hemant-government-aparna/">धनबाद
: हेमंत सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें कार्यकर्ता- अपर्णा लापता पीयूष का हुलिया परिजन ने बताया कि पीयूष मिट्टी कलर का गोल गले का टी शर्ट और नीले रंग का ट्राऊजर पहने पहने हुए है. पिता प्रणव ने पुत्र पीयूष को जल्द से जल्द खोजने की गुहार पुलिस लगाई है. [wpse_comments_template]
गढ़वा: 2 दिनों से लापता है पीयूष, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

Leave a Comment