Search

गढ़वा : 4 हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा और गोली किये बरामद

Garhwa :  जिले के रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत के लुकुम्बार में 5 फरवरी को अपराधियों ने पृथ्वी नाथ सिंह की हत्या कर दी थी. रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने हत्या में शामिल 4 अभियुक्त को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया. रंका पुलिस ने पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, 2 गोली, एक गमछा, खून लगे 3 बड़े-बड़े पत्थर, अभियुक्त रविंद्र सिंह का आधार कार्ड, मोटरसाइकिल और एक सैमसंग स्मार्टफोन बरामद किये हैं. जेल भेजे गये अभियुक्तों की पहचान संजीत भुईयां उर्फ जुगाड़ी भुईयां, नागेश्वर सिंह, संजीत भुईयां और विनोद भुईयां के रुप में हुई है. थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने आज थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गढ़वा जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा और रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठन किया गया था. (पढ़ें, रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-assembly-by-election-upa-candidate-bajrang-mahato-nominated-many-ministers-and-mlas-were-present/">रामगढ़

विधानसभा उपचुनाव : यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने किया नामांकन, कई मंत्री और विधायक रहे मौजूद)

शराब पिलाने के बाद घटना को दिया अंजाम

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पृथ्वी नाथ सिंह शनिवार को मोटरसाइकिल से बाजार करने आया था. तभी सिगसिगा जाने के क्रम में उनलोगों ने पृथ्वी नाथ सिंह को बहला-फुसलाकर ले गये. इसके बाद सभी ने जंगल में बैठकर शराब पी और उसके बाद घटना को अंजाम दिया.गिरफ्तार रविंद्र सिंह, नागेश्वर सिंह, संजीत भुईया और विनोद भुईया चिनिया प्रखंड के निवासी हैं. छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका पिंकू कुमार, विकास कुमार, विनय कुमार पांडेय और सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड">https://lagatar.in/bollywoods-drama-queen-rakhi-sawants-husband-detained-by-police/">बॉलीवुड

की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति को पुलिस ने लिया हिरासत में

मृतक के भाई ने रंका थाना में 3 लोगों के खिलाफ किया था एफआईआर 

बताते चलें कि 5 फरवरी को बाबूलाल सिंह ने रंका थाना में लिखित आवेदन देकर अपने मृतक भाई पृथ्वी नाथ सिंह उर्फ बिल्लू सिंह के शव को जंगल में छिपाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद रंका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों पर लिखित रूप से नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया था. लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में हत्या में शामिल होने का पुष्टि की. तीनों अपराधियों के शिनाख्त पर रंका पुलिस ने डाले के सिकयाही नाला के जंगल से पृथ्वीनाथ सिंह का शव बरामद किया था. इसे भी पढ़ें : टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-case-high-court-refuses-to-grant-bail-to-prem-vikas-alias-mantu-singh/">टेरर

फंडिंग मामला : प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह को बेल देने से हाईकोर्ट का इनकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp