Search

गढ़वा पुलिस ने हत्या के आरोप में चचेरे भाई को किया गिरफ्तार

Garhwa: गढ़वा पुलिस ने शनिवार को उमेश साह हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले के आरोपी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया. बता दें कि दो दिन पहले धुरकी थाना क्षेत्र के बरसोती गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि मृतक उमेश साह की हत्या भूमि विवाद में उसके चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार ने की थी. मृतक के साथ आरोपी का पहले से भूमि विवाद चल रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर लिया. सुरेंद्र ने हत्या करने की बात स्वीकार की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात उमेश साव का शव उसके घर के पास से बरामद किया गया था. शव के चेहरे व आंख पर धारदार हथियार के निशान थे. इसे भी पढ़ें-  UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP

के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है         

मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी

घटना के बाद मृतक की पत्नी शिवकुमारी देवी ने धुरकी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की गई थी. टीम में एसडीपीओ के अलावा धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा रजवार के साथ पुलिस बल के सशस्त्र जवान शामिल थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया. इसे भी पढ़ें-  केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-jinnahs-demand-for-pakistan-was-not-justified/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp