Search

गढ़वा : तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Garhwa : रंका पुलिस ने मजदूरों से मोबाइल लूटने व हथियार का भय दिखाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे जाने वालों में परदेसी यादव तथा उनके सहयोगी पूनम कुमारी, माया कुमारी ग्राम करसो चैनपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली शामिल है. रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पाइपलाइन बिछाने के काम में लगे वाले मजदूरों को हथियार के बल पर डराकर मोबाइल लूटने के ये सभी आरोपी हैं. यह सभी हथियार का भय दिखाकर मजदूरों से पैसा दोहन करने का काम किया करते थे. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-kamal-bhushan-and-accountant-murder-case-both-accused-chaibasa-and-sahibganj-jail-shift/">रांचीः

कमल भूषण और अकाउंटेंट हत्या मामला, दोनों आरोपी चाईबासा और साहिबगंज जेल शिफ्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp