Arun Kumar Garhwa: गढ़वा पुलिस ने सोमवार को दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े सुशील कुमार राम उर्फ रितेश जी उर्फ नितेश जी और उसके सहयोगी दशरथ राम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो 12 बोर की बंदूक, 12 बोर का जिंदा कारतूस, चार पीस जंगली केमोफ्लेज पैंट, पांच पीस जंगली कैमफ्लेज टोपी, एक जूता, एक बाइक और 14000 रुपए बरामद किये. गढ़वा के पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार सुशील पलामू जिले के पांडू थाने के ढांचा बार गांव का निवासी है. सुशील कुमार 12 वर्षों तक भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य और शीर्ष नेता प्रशांत बोस एवं अरविंद जी का सहयोगी रह चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली वर्तमान में भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी के नाम से एक अपराधी संगठन बनाकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा था. इस संगठन के नाम पर धुरकी और कांडी थाना क्षेत्र के ठेकेदारों से लेवी वसूली कर रहा था. दूसरा गिरफ्तार नक्सली दशरथ राम इसी का सहयोगी है. वह कांडी थाना क्षेत्र के नाउ भिलमा गांव का निवासी है.
इसे भी पढ़ें- 4">https://lagatar.in/ranchi-universitys-35th-convocation-will-be-held-on-february-4-79-toppers-will-get-gold-medal/">4
फरवरी को होगा रांची यूनिवर्सिटी का 35वां दीक्षांत समारोह, 79 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल पुलिस के पेट में बम प्लांट करने में शामिल था सुशील
बताया जाता है कि गिरफ्तार सुशील संगठन का सुप्रीमो था. पूर्व में इस संगठन द्वारा धुरकी थाना अंतर्गत सड़क निर्माण कर रही कंपनी की गाड़ियों को 25 जुलाई 2021 को जला दिया था. जबकि 25 जून को 2021 को सड़क निर्माण कंपनी के साइट इंजीनियर का अपहरण भी किया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सुशील कुमार लातेहार जिला के कटिया जंगल का चर्चित कांड, जिसमें पुलिस के पेट में बम ब्लास्ट किया गया था, में भी शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस पर लातेहार और गढ़वा जिले में एक दर्जन से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-shopkeepers-association-started-camping-campaign-leaving-home-and-took-to-the-road-with-family/">मोरहाबादी दुकानदार संघ ने डेरा डालो अभियान किया शुरू, घर छोड़ परिवार संग सड़क पर उतरे [wpse_comments_template]
Leave a Comment