Search

गढ़वा: अवैध बालू भंडारण मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा पुलिस ने अवैध बालू भंडारण मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी बेलचापा और दरमी गांव से की. जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी ने पूर्व में गढ़वा थाना में आवेदन देकर 7 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया था कि अवैध रूप से बालू का भंडारण किया गया है. इस आवेदन पर पुलिस सक्रिय हुई और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि बेलचांपा गांव के राजा सिंह व दरमी गांव के शेख अमजद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि शेख अफसर पुलिस को देख कर भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि बाकी बचे लोगों को गिरफ्तारी बहुत जल्द होगी. इसे भी पढ़ें- सफलता">https://lagatar.in/success-most-wanted-terrorist-abu-bakr-caught-in-uae-after-29-years/">सफलता

: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp