Search

गढ़वा : अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, भारी मात्रा में अवैध महुआ जब्त, गांजा का फसल किया नष्ट

Garhwa : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गढ़वा जिले में अवैध शराब और गांजा के विरूद्ध अभियान चलाया गया. गढ़वा के मेराल, चिनिया तथा मझिआंव थाना अंतर्गत चलाया गया अभियान. अभियान के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब और गांजा बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-is-birthday-of-bollywoods-hero-number-one/11216/">आज

है बॉलीवुड के हीरो नंबर वन का जन्मदिन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/mahwa-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

शराब और गांजा बरामद 

गढ़वा पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर शराब और गांजा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध महुआ शराब भी पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने जावा महुआ भी जब्त किया. गढ़वा में हो रही गांजा की खेती. खेतों में लगे 150गांजा के पौधों को विनिष्ट किया है. इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/latehar-deputy-commissioners-went-out-at-night-to-help-the-people-in-the-night-gave-blankets-to-the-poor-people-sleeping-on-the-sidewalk/11219/">लातेहार

: रैन बसेरा लोगों की मदद के लिए रात में निकले उपायुक्त, फुटपाथ में सोये गरीबों को दिया कंबल

पुलिस कर रही छापेमारी 

बता दे कि पुलिस ने अभियान की शुरूआत मेराल थाना के क्षेत्र से की. जहाँ थाना  अंतर्गत ग्राम दुल्दूलुवा में गुप्त सूचना के आधार पर मेराल थाना प्रभारी द्वारा अजित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया . टीम ने छापेमारी कर 30 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया. करीब 80 किग्रा जावा महुआ को विनिष्ट किया गया.  एक अभियुक्त ग्राम दुल्दूलुवा निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. दूसरा मामला चिनिया थाना अंतर्गत ग्राम सिगसिगाकला का है. जहां पर मिली सूचना के आधार पर खेतों से करीब 150 गांजा के पौधों को अंचलाधिकारी से समन्यव स्थापित कर विनिष्ट किया गया. वही गांव में करीब 30 किग्रा जावा महुआ को विनिष्ट किया गया. इसे भी पढ़ें -खूंटीः">https://lagatar.in/khunti-15-lakh-was-awarded-in-plfis-infamous-jidan-doll-encounter/11210/">खूंटीः

PLFI का कुख्यात उग्रवादी जीदन गुड़िया मुठभेड़ में ढे़र, 15 लाख का इनामी था

लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

जारी रहेगी छापेमारी 

जबकि तीसरा मामला मझिआंव थाना अंतर्गत ग्राम खारसोता का है. जहाँ पर पुलिस द्वारा मिली सूचना के आधार पर उमेश राम एवं कुशमी देवी के घर छापेमारी की गई. जहां पर कुल करीब 30 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया. मौके पर करीब 40 किग्रा जावा महुआ को विनिष्ट किया गया. इस मामले में मझिआंव थाना में अभियुक्त के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है. सभी थाना अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी">https://lagatar.in/">

लगातार
जारी रहेगी और इसमें जो भी व्यक्ति संलिप्त पाये जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें -देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-divyang-guddu-is-wandering-rate-for-pension-there-is-no-one-to-take-care-of/11211/">देवघर:

पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा है दिव्यांग गुड्डू, नहीं है कोई सुध लेने वाला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp