कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल
डीवीआर बॉक्स सुरक्षित जगह पर रखें
कहा कि कैमरा का डीवीआर बॉक्स सुरक्षित जगह पर रखें. ताकि जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल कर कुछ सुराग पुलिस को मिल सके. इसके साथ ही यह भी कि जहां कारोबार ज्यादा होता है वहां सुरक्षित तरीका भी अपनायें. दुकान के ग्रिल को पूरी तरह से खुला न रखें. जेवरात को सुरक्षित रखें. अगर कोई संदिग्ध दिखे या फिर कोई संदिग्ध सामान लेकर बेचने के लिए आये तो उसका आधार व किसी परिचित व्यक्ति के पहचान के बाद ही बिक्री करने आए व्यक्ति से सामान लें. या इसकी सूचना पुलिस को दें. इस अवसर पर एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, सरार्फा संघ के अध्यक्ष भुनेश्वरनाथ सोनी, स्वर्णकार संघ अध्यक्ष दौलत सोनी, आनंद बाबू सर्राफ, सोबरन सोनी, रंजू प्रसाद सोनी, प्रवीण सोनी, विनय सोनी और राजेश बाबू सर्राफ सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-UkraineWar : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment