Search

गढ़वा: पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को वाराणसी से किया बरामद

Garhwa: गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के कुम्मा काला गांव से दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने को लेकर धुरकी थाने में 11 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की. पुलिस ने रविवार की शाम दोनों नाबालिगों को वाराणसी से बरामद किया. पुलिस ने सोमवार को दोनों को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया. जानकारी के अनुसार अनिल कोरवा एवं विजय कोरवा नामक दो युवक गांव की नाबालिग लड़कियों को फुसलाकर वाराणसी ले गये थे. फिलहाल दोनों फरार हैं. इसे भी पढ़ें-   शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-bjp-raises-slogans-of-cm-hemant-soren-murdabad-regarding-jpsc-issue-house-adjourned-till-1230/">शीतकालीन

सत्र : JPSC मुद्दे को लेकर BJP ने सीएम हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के लगाये नारे, सदन 12:30 तक स्थगित        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp