Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के भंडरिया प्रखंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. भंडरिया प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में पोलियो टीकाकरण को लेकर ANM स्वास्थ्यकर्मी, सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में लोगों को बताया गया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक देना है. कोई भी बच्चा नहीं छूटे, इसके लिए एएनएम स्वास्थ्यकर्मी, बीटीटी, सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine
War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक ने कहा कि 27 फरवरी से 1 मार्च तक पोलियो टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. 27 फरवरी को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. 28 फरवरी एवं 1 मार्च को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. डॉ रजक ने कहा कि 10 मार्च से 17 मार्च तक 1 से 9 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल कृमिनाशक दवा दी जाएगी. इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर बीडीओ विपिन कुमार भारती, अंचल पदाधिकारी मदन महली, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जूनस टोप्पो और बीटीटी नागेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-asked-the-modi-government-at-the-center-tell-whether-bitcoin-is-legal-or-illegal/">सुप्रीम
कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल [wpse_comments_template]
गढ़वा: भंडरिया में ANM को दिया गया पोलियो टीकाकरण का प्रशिक्षण

Leave a Comment