Garhwa: मेराल प्रखंड के अटौला गांव में खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है. इसे लेकर खुशी होनी चाहिए, लेकिन ग्रामीण नाराज हैं. उनकी नाराजगी स्टेडियम को लेकर नहीं, बल्कि निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता से है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने गांव में हो रहे खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत दर्ज करायी है. एसडीओ को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि खेल स्टेडियम में संवेदक और अभियंताओं की मिलीभगत से घटिया ईंट, छड़ और एक्सपायरी सिमेंट लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य करीब चार करोड़ रुपये की लागत से हो रही है. ऐसे में वे लोग किसी भी स्थिति में सरकारी कार्य में अनियमितता नहीं बरतने देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि खेल स्टेडियम में संवेदक के द्वारा बगल में स्थित कोयल नदी से रात के अंधेरे में अवैध रूप से बलू लाकर डंप किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ ग्रामीण बालू के अभाव में अपना निजी कार्य सहित पीएम आवास, अबुआ आवास सहित अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं. संवदेक नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर स्टेडियम के निर्माण कार्य में प्रयोग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि जब वे लोग अपना निजी कार्य के लिए नदी से बालू लाते हैं तो तत्काल पुलिस कार्रवाई करती है. ग्रामीणों ने एसडीओ से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसडीओ को आवेदन देने वालों में अंकित तिवारी, वीरेन्द्र राम, किशोर तिवारी, प्रभात तिवारी, रामानुज तिवारी, अरविंद तिवारी, अभिषेक तिवारी, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण तिवारी, नागेन्द्र तिवारी, विष्णुदेव चौधरी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे. इसे भी पढ़ें – हिंडनबर्ग">https://lagatar.in/as-soon-as-hindenburg-research-was-shut-down-bjp-attacked-congress-and-asked-when-will-they-stop-their-propaganda-against-india/">हिंडनबर्ग
रिसर्च के बंद होते ही भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोला, पूछा, भारत के खिलाफ अपना दुष्प्रचार कब बंद करेंगे? हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गढ़वा: स्टेडियम के निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का इस्तेमाल, ग्रामीणों ने की शिकायत

Leave a Comment