Garhwa: अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें एसपी अंजनी कुमार झा ने अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के उपायों पर चर्चा की. एसपी ने कई बिन्दुओं पर चर्चा कर पदाधिकारियों को निर्देश दिये. आगामी मुहर्रम सहित अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर सारी तैयारी करने का निर्देश दिया गया. थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ससमय करने और विधि व्यवस्था के खिलाफ काम करने वाले तत्वों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. SP ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. अपहरण, रंगदारी और हत्या जैसे मामलों में नामित रहे अभियुक्त, जो वर्तमान में जेल से बाहर हैं, उनकी वर्तमान गतिविधि का सत्यापन करने व उनके विरुद्ध आवश्यकता अनुसार वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया. अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तत्काल क्षेत्र के सीओ व खनन विभाग को सूचित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में नियमित अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाने व विशेष रूप से तीन वर्ष से अधिक लंबित कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-opposition-parties-protest-in-parliament-complex-on-inflation-gst-even-today-said-pm-modi-himself-should-come-to-the-house-discuss/">मॉनसून
सत्र : महंगाई, GST पर आज भी विपक्षी दलों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, कहा, पीएम मोदी खुद सदन में आयें, चर्चा करायें एसपी ने थाना दिवस के अवसर पर अंचल के पदाधिकारी के साथ मिलकर भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निपटाने का निर्देश दिया. अपराध गोष्ठी के बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इसमें सभी पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना गया. साथ ही उसके समाधान का आश्वासन दिया गया. गोष्ठी में डीएसपी मुख्यालय और गढ़वा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव, रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुदर्शन कुमार आस्तिक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर उंटारी प्रमोद केशरी, गढ़वा शहर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक रंका रामजी महतो और भंडरिया थाना प्रभारी संजय खाखा सहित जिले के सभी थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-is-making-ed-a-weapon-defaming-congress-and-accusing-sonia-gandhi/">ईडी
को हथियार बना कांग्रेस को बदनाम व सोनिया गांधी पर आरोप लगा रहे पीएम नरेंद्र मोदी [wpse_comments_template]
गढ़वा: अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी, विधि व्यवस्था पर चर्चा

Leave a Comment