Garhwa: जिले के मेराल में लोकसभा चुनाव के निमित मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में जागरूकता रथ का प्रखण्ड मुख्यालय पर स्वागत किया गया. मेराल प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता रथ गया और प्रचार-प्रसार किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल, अंचल अधिकारी मेराल, BPRO, प्रधान सहायक, मेराल के मुखिया समेत प्रखण्ड तथा अंचल के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, प्रेस मीडिया, एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे. फिर जागरूकता रथ को रमना प्रखण्ड के लिए विदा किया गया. इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर">https://lagatar.in/amit-shah-said-in-muzaffarnagar-samajwadi-party-congress-never-wanted-ram-temple-built/">मुजफ्फरनगर
में बोले अमित शाह, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर का निर्माण हो [wpse_comments_template]

गढ़वा : जागरूकता रथ से प्रचार-प्रसार, मतदान करने की अपील
