Arun Kumar
Garhwa : अवैध तरीके से बालू का उठाव करने के आरोप में बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांडी पुलिस द्वारा शुक्रवार अवैध तरीके से बालू उठाव को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. वहीं छापेमारी के दौरान जयनगरा कोयल नदी घाट से अवैध तरीके से बालू लोड करते ट्रैक्टर को पकड़ा गया. सूत्रों से जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बैजनाथ मेहता का बताया गया.
इसे भी पढ़ें-किरीबुरु : रेलवे यार्ड विस्तार के लिये गुवा स्टेशन व साइडिंग से हटेगा अतिक्रमण
इधर इस सम्बंध में कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंचलाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर अवैध तरीके से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी मनोज तिवारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए खनन एवं परिवहन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि अगर अवैध तरीके से नदी से बालू उठाव या ले जाते पकड़े जाते हैं तो ट्रैक्टर और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. मालूम हो कि गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र जयानगरा,कोरगांई,सुंडीपुर सहित अन्य गांवों के घाटों से कोयल नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव धड़ल्ले से जारी है.
[wpse_comments_template]