Search

गढ़वा: मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर में रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे कीमैन की मौत हो गयी. घटना चोपन गढ़वा रोड रेल खंड पर नगर उंटारी विंढमगंज के बीच गंगटी गांव में हुई. मृतक की पहचान वीरभूवन पाल के रूप में हुई है. ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक बक्सर जिले के चौसा गांव का था. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-hold-a-review-meeting-at-4-30-pm-today-regarding-the-situation-of-corona-in-the-country/">पीएम

मोदी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज शाम साढ़े चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे         

ट्रैक का निरीक्षण कर रहा था

जानकारी के अनुसार वीरभूवन गंगटी गांव मे रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 26/54 के पास ट्रैक का निरीक्षण कर रहा था. इसी बीच चोपन से गढ़वा रोड की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पीडब्ल्यूआई एके सिन्हा रेल कर्मचारियों के साथ शव को लेकर विंढमगंज पहुंचे. पीडब्ल्यूआई ने बताया कि मृतक अपनी ड्यूटी पर कार्यरत था. इसी बीच घटना घटी. बताया कि घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-pm-modi-announced-that-26th-december-will-be-celebrated-as-veer-bal-diwas-in-memory-of-four-sahibzadas-of-guru-gobind-singh-ji/">पंजाब

 चुनाव  : पीएम मोदी की घोषणा, गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनेगा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp