Garhwa: जिलेभर में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी हिस्सा लिया. ठाकुर ने विभिन्न स्थानों पर कन्या पूजन कर, भगवान श्री राम व मां दुर्गा की पूजा कर भंडारा का उद्घाटन किया और भंडारे की शुरूआत की. ठाकुर ने इस दौरान व्यवसायी संघ बाजार समिति, युवा शक्ति संघ रंका मोड़ गढ़वा, झुग्गी झोपड़ी दुकानदार संघ सहिजना मोड़ गढ़वा सहित अन्य स्थानों पर आयोजित भंडारा का उद्घाटन किया.
इस दौरान ठाकुर ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर ही जीवन सफल होगा. उन्होंने कहा कि राम राज्य का मतलब आपसी भाईचारा, एकता एवं अखंडता बनी रहे. हर घर हर परिवार में खुशहाली हो ऐसा राम राज्य स्थापित हो. उन्होंने कहा कि भंडारा का आयोजन सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. भक्ति भाव से किये जाने वाले कार्य में कभी कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है. आने वाले दिनों पर उसकी भव्यता और भी बढ़ती जाए यही कामना है.
रामनवमी पर स्टेशन रोड स्थित श्री रामलला मंदिर समेत मां काली मंदिर ग्राम सोहलोटो, वीर कुंअर सिंह अखाड़ा आदर्ष नगर सुखबाना व मंगल भवन फॉरेस्ट कॉलोनी में पूजन कार्यक्रम हुआ. काफी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया. मौके पर विक्की पटवा, शंकर पहवान, जितेंद्र कुमार, गोपाल गुप्ता, झुगी झोपड़ी दुकानदार संघ के अध्यक्ष मनोज मेहता, श्याम किशोर तिवारी व जवाहर पासवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ममता बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां