Search

गढ़वा: रामचंद्र केसरी ने एसपी को दिये आवेदन, ठग पर कार्रवाई कर ग्रामीणों के पैसे लौटाने की मांग

Arun Kumar Garhwa: पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने धुरकी प्रखंड के खाला निवासी मोहम्मद सरफराज अंसारी द्वारा सिक्योर माई इंडिया चिटफंड कंपनी के नाम पर डबल राशि का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी करने की शिकायत करते हुए आरोपी सरफराज पर कार्रवाई की मांग की. रामचंद्र केसरी ने पुलिस अधीक्षक गढ़वा के नाम दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि सरफराज के द्वारा 44 ग्रामीणों से करीब 43 लाख रुपए दोगुना करने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने का मामला विगत 7 फरवरी को उपायुक्त के पास सामूहिक आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने पहुंचाया था. उपायुक्त को दिए आवेदन के साथ ग्रामीणों ने जो सरफराज पर राशि ठगी करने का आरोप लगाया है उसकी जांच की आवश्यकता है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि उक्त सूची के आलोक में पूरे मामले की गहनता से जांच कर दोषी सरफराज के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों से चिटफंड कंपनी बनाकर जो राशि ठगी गयी है उसे वापस लौटाया जाए. इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-collected-40000-fine-from-four-shops-including-union-motors-lenskart-in-bistupur/">जमशेदपुर:

बिष्टुपुर में यूनियन मोटर्स, लेंसकार्ट सहित चार दुकानों से जेएनएसी ने वसूला 40000 जुर्माना      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp