Garhwa : रंका प्रखंड के चुतरू में डीलर के द्वारा 3 माह से राशन नहीं देने का मामले प्रकाश में आया है. इस बाबत उपभोक्ताओं ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक डीलर की मनमानी की शिकायत की. बावजूद इसके अभी तक दुकानदार उपभोक्ताओं को राशन मुहैया नहीं कराया है. लाभुकों ने आरोप लगाया कि तबस्सुम स्वयं सहायता समूह चुतरू के द्वारा पाश मशीन से रसीद निकालने के बावजूद भी राशन नहीं दिया जाता है. इससे उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है. उपभोक्ताओं ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक के लोगों को इस राशन विक्रेता से छुटकारा पाने के लिए भी आवेदन दिया है. इसे भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-teachers-of-sindri-college-put-on-black-badges-to-oppose-the-cut-in-leave/">धनबाद
: सिंदरी कॉलेज के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा छुट्टी में कटौती का किया विरोध राशन कालाबाजारी का भी आरोप
उपभोक्ताओं का कहना है कि राशन उठाने के बावजूद राशन बांटे नहीं जा रहे हैं. रात के अंधेरे में राशन कालाबाजारी का भी आरोप रब्बानी अंसारी, इम्तियाज अंसारी, यामुन अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, जीतबहनी देवी, नजमा खातून शायरा बानो, शांति कुमारी, रबीना खारुन कुन्ती देवी आदि ने लगाया है. उनका कहना है कि जब भी इनके दुकान पर राशन लेने के लिए जाते हैं तो राशन देने में आनाकानी की जाती है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/gggg-2-4.jpg"
alt="" width="600" height="700" /> इसे भी पढ़ें :
मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-furniture-shopkeeper-committed-suicide-dead-body-found-hanging-at-home/">मुसाबनी
: फर्नीचर दुकानदार ने की खुदकुशी, घर पर फंदे से लटका मिला शव प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने दी सफाई
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभू राम का कहना है कि इस मामले में उनतक कोई शिकायत नहीं आई है. जबकि उपभोक्ताओं का कहना है 19 जनवरी को ही गड़बड़ी के मामले की जानकारी लिखित रूप से प्रखंड से लेकर जिला तक के पदाधिकारियों को इस संबंध में दी गई है. जबकि अभी तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई है. [wpse_comments_template]