Search

गढ़वा : भवनाथपुर में कच्चा घर गिरा, अनाज सहित अन्य सामान बर्बाद

Sunil Kumar Bhavnathpur :गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के मकरी पंचायत के बरवारी गांव निवासी सतेंद्र यादव का  खपरैल का कच्चा घर गुरूवार को ढह गया. जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है. घर  के ढह जाने से घर में रखे अनाज सहित कई घरेलू सामान बर्बाद हो गए. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fear-of-drowning-of-a-person-in-the-pond-during-bath-search-continues/">बोकारो

: नहाने के दौरान तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका, तलाश जारी सतेंद्र यादव की पत्नी मिना देवी ने  बताया कि करीब 9 बजे सुबह मकान का धरन टूटने से घर ढह गया. जिससे भारी क्षति हुई है.हालांकि जिस वक्त घर ढहा उस समय कोई घर के अंदर नहीं था. समाज सेवी बिनोद तुरिया ने पदाधिकारियों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी देते हुए गरीब परिवार को सरकारी स्तर से उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही.     [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp