Search

गढ़वा : बीडीओ को आवेदन देकर यूक्रेन में फंसे बटे को स्वदेश लाने की गुहार

Arun Kumar Garhwa :  गढ़वा जिले के खरौंधी बजरमरवा निवासी ईदु अंसारी ने बीडीओ गणेश महतो को आवेदन देकर यूक्रेन में फंसे अपने पुत्र अशरफ अंसारी को स्वदेश लाने की मांग की है.अशरफ अंसारी के पिता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरा लड़का अशरफ अंसारी विगत 4 वर्षों से यूक्रेन में जापोरीझिया स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रहा था. पिछले दिसंबर माह में घर से यूक्रेन गया था. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/discussion-on-many-issues-in-the-annual-general-meeting-of-garhwa-district-olympic-association-rekha-choubey-was-made-patron/">गढ़वा

जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में कई मुद्दों पर चर्चा, रेखा चौबे को संरक्षक बनाया गया रूस के यूक्रेन पर हमले से खतरा बढ़ गया है. इस युद्ध में मेरा लड़का यूक्रेन में बुरी तरह फंस गया है. फोन से लगातार उससे बात हो रही है इसके बावजूद वह काफी हुआ है. वह बार-बार स्वदेश भारत लौटने की बात कर रहा है. इसलिए उसे अविलंब स्वदेश भारत बुलाने की व्यवस्था की जाये.इस आवेदन को श्री बंशीधर नगर एसडीओ के पास भेजा जा रहा है. ताकि यूक्रेन में फंसे अशरफ अंसारी को सकुशल स्वदेश लाया जा सके.   [wpse_comments_template    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp