Search

गढ़वा : वेटरंस दिवस पर सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान सम्मानित किये गये

Arun Kumar Garhwa :  गढ़वा जिला मुख्यालय में  शुक्रवार को वेटरन्स दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ 172 बटालियन कैंप में गढ़वा जिले के सीआरपीएफ से सेवानिवृत हुए जवानों को सम्मानित किया गया. सेवानिवृत जवानों को सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार झा ने शाल तथा बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कमांडेंट ने कहा कि पूरे देश में सीआरपीएफ यूनिटों और संस्थानों द्वारा वेटरन्स दिवस मनाया जा रहा हैं. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-raid-on-illegal-sand-lifting-sand-laden-tractor-seized/">गढ़वा

: अवैध तरीके से बालू उठाव को लेकर छापेमारी, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त उन्होंने कहा कि सेवानिवृत उपनि जीडी भोला सिंह, सउनि जीडी परमेश्वर राम, हवलदार जीडी राम, विनय दूबे, हवलदार जीडी सुबोध कुमार पाठक को सम्मानित किया गया हैं. कमांडेंट ने कहा कि हमारे सेवानिवृत कर्मी सदैव सम्मान के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो मुझे जानकारी दें. इस मौके पर सीआरपीएफ के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवाशीष साहा, द्वितीय कमांडेंट जय प्रकाश सिंह, सरोज कुमार, अश्विनी कुमार, मेजर दीपक कुमार सहित कई अधिकार तथा जवान उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp