Search

गढ़वा : उपायुक्त के निर्देश पर मनाया गया चावल दिवस

Garhwa: उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर चावल दिवस मनाया जाने लगा है. हरेक माह के 15 एवं 16 और 25 एवं 26 तारीख को चावल दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलोक में गढ़वा जिला के सभी PDS दुकानों पर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. 25 जून को चावल दिवस के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ने PDS दुकानों पर उपस्थित होकर लाभुकों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करवाया. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tribals-should-stay-away-from-alcohol-pay-attention-to-childrens-education-governor/">धनबाद

: आदिवासी शराब से दूर रहें, बच्चों की पढ़ाई पर दें ध्यान- राज्यपाल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/ccc-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="500" />

पीडीएस लाभुक के चेहरे खिले

उपायुक्त के निर्देश पर गढ़वा जिला के सभी जन वितरण प्रणाली दुकान खुले रहे और लाभुकों के बीच खाद्यान का वितरण किया. चावल दिवस के विधिवत आयोजन होने से PDS लाभुक काफी प्रसन्न दिखे. चावल दिवस का बहुत ही अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है. सभी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है. गढ़वा जिला में चावल दिवस का आयोजन बराबर किया जायेगा. लाभुको से अपील की गई है कि चावल दिवस के अवसर पर अपने-अपने जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर अवश्य जायें और अपना राशन उठाकर सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाएं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/cccc-2-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :ऐ">https://lagatar.in/o-time-stop-stop-stop-just-run-back/">ऐ

वक्त रूक जा, थम जा ठहर जा, वापस जरा दौड़ पीछे….
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp