Garhwa: राजद जिला कमेटी ने सदस्यता अभियान 2025-28 का शुभारंभ किया. यह अभियान सदस्यता प्रभारी मदन पासवान और सह प्रभारी कलाम खान की उपस्थिति में राजद जिला अध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय अशोक बिहार से किया गया. इस कार्यक्रम में आजसू व अन्य दलों को छोड़कर विनय गुप्ता, राजू प्रसाद, अमानत अली, लक्ष्मण यादव, विनय यादव, प्रेम सिंह खरवार, बच्चन उरांव, कृष्णा राम, मनोज कुमार मेहता, मकसूद अंसारी, कामेश्वर यादव, पंकज चंद्रवंशी, सिराज अंसारी, अनिल प्रसाद, हरिश्चंद्र चौबे, रियाजुद्दीन अंसारी, इकबाल अंसारी, जनार्दन सिंह सहित दो दर्जन लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा. सदस्यता प्रभारी ने कहा कि जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिले में एक लाख नए राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य बनाए जाएंगे. सदस्यता अभियान जिले के हर एक बूथ, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर कैंप लगाकर चलाया जाएगा. उस दौरान लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के विचारधारा को बढ़ाकर पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यकलापों को लोगों तक पहुंचने और राष्ट्रीय जनता दल के संगठन से जोड़ने का काम करेंगे. जिस तरह झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल एक विधायक से चार विधायक हुए हैं, आने-वाले अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का अपना सांसद के साथ विधायकों की संख्या चार से 16 करने का संगठन के माध्यम से काम करेंगे. इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जमीरुद्दीन अंसारी, प्रदेश महासचिव प्रवेज शाहिद, करीम खान, प्रधान महासचिव धर्मराज राम, उपाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, राजेश्वर गुप्ता, महासचिव सुरेश विश्वकर्मा, अशोक सिंह, महेंद्र पाल, त्रिपुरारी सिंह व सुभाष मेहता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़">https://lagatar.in/cross-voting-in-chandigarh-mayor-election-bjps-harpreet-kaur-won-aaps-premlata-lost/">चंडीगढ़
मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग, भाजपा की हरप्रीत कौर जीती, आप की प्रेमलता को मिली हार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गढ़वा: राजद जिला कमेटी का सदस्यता अभियान शुरू

Leave a Comment