Search

गढ़वा : मां सतबहिनी के दरबार में सम्पुट पाठ प्रारम्भ

Garwha  : क्षेत्र के प्रसिद्ध सतबहिनी झरना स्थित सतबहिनी मईया के दरबार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार सम्पुट पाठ हो रहा है. इस संबंध में कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से उद्यापन के लिए समय निर्धारित किया गया गया. श्री सिंह ने सभी धर्मानुरागियों से आग्रह करते हुए समय पर पहुंचकर पुण्य की भागीदार बनने की अपील की है. इसे भी पढ़ें–टेलीफिल्म">https://lagatar.in/telefilm-khakha-and-dsouza-part-one-head-boss-release-viewers-will-be-able-to-watch-on-youtube/">टेलीफिल्म

खाखा एंड डिसूजा पार्ट वन हेड बॉस रिलीज, यूट्यूब पर देख पाएंगे दर्शक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp