Search

गढ़वाः प्रशासन पर बालू माफिया भारी, डीसी और डीएमओ ने माना होता है अवैध कारोबार, फिर भी कार्रवाई नहीं

Akshay Kumar Jha Ranchi: गढ़वा के खरौधी प्रखंड के खोखा गांव में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस बाबत कई वीडियो वायरल हैं. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे बालू माफिया गढ़वा में बालू का अवैध कारोबार चला रहे है. रोजाना यहां से 100 से ज्यादा ट्रक और हाईवा बालू लेकर झारखंड सीमा को पार करते हुए यूपी मंडी तक पहुंच रहे हैं. हर हाईवा और ट्रक ओवर लोड रहता है. हर गाड़ी में 1000-1200 सीएफटी बालू लोड रहता है. सरकार को इस अवैध कारोबार से करोड़ों का नुकसान हो रहा है. बावजूद इसके विभाग और प्रशासन की तरफ से वहां किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. माफिया वहां इतने मजबूत हैं कि सोन नदी में बकायदा पोकलेन भेजकर बालू का उठाव सरेआम किया जा रहा हैं. एक साथ कतार बनाकर बेरोक-टोक बालू लाद कर ट्रक और हाईवा झारखंड से बाहर यूपी भेजी जा रही है. इसे भी पढ़ें -वायरल">https://lagatar.in/listen-to-how-the-illegal-trading-of-sand-and-everything-is-managed-in-viral-audio/11231/">वायरल

ऑडियो में सुनें, कैसे होता है बालू का अवैध कारोबार और सब कुछ मैनेज नीचे लगे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गढ़वा में बालू का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है.

डीसी और डीएमओ ने माना हो रहा है अवैध कारोबार

गढ़वा में बालू माफिया की पकड़ इतनी मजबूत है कि प्रशासन भी इसके सामने बौना साबित हो रहा है. लगातार न्यूज नेटवर्क ने मामले पर जिले के डीएमओ योगेंद्र बड़ाईक से बात की. उन्होंने कबूल किया कि उनके संज्ञान में सारा मामला है. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खोखा कोई बालू घाट नहीं है जहां से बालू ट्रकों पर लोड हो रहा है. उसे बंद करने में वो लगे हुए हैं. पूरा प्रशासन अवैध कारोबार को रोकने में लगा हुआ है. अकेले इस काम को रोका नहीं जा सकता. कार्रवाई हो रही है. इसे भी पढ़ें -बालू">https://lagatar.in/see-how-the-money-flowed-in-the-sand-business-see-exclusive-video/11101/">बालू

के कारोबार में कैसे चल रही पैसों की बंदरबांट, देखें EXCLUSIVE VIDEO

अवैध कारोबार रोकने का दिया गया है निर्देश

वहीं जिले के डीसी राजेश पाठक ने बताया कि टीम भेजी जा रही है. जांच करके कार्रवाई आज से कल में होगी. कहा कि पहले भी खनन विभाग को अवैध कारोबार रोकने का निर्देश दिया गया था. एक बार फिर से निर्देश दिया जा रहा है. आज टीम भेजी गयी है. देखिए क्या रिपोर्ट लाते हैं. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-the-free-hand-of-sand-robbery-the-mafia-is-making-crores-the-government-has-a-loss-of-400-crores-annually/8673/">झारखंड

में बालू लूट की खुली छूट, माफिया बना रहे करोड़ों, सरकार को सालाना 400 करोड़ का घाटा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp